आईसीयू में नर्सिग स्टाफ का हाथ बटाएगा रोबोट

एसएमएस अस्पताल में रोबोट का ट्रायल शुरू 


जयपुर। उत्तर भारत के सबसे बड़े राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल में कोरोना पीड़ितों के इलाज में रोबोट का उपयोग संभव हो पाएगा। रोबोट को काम में लेने के लिए अब बुधवार को एसएमएस अस्पताल के आइसोलेशन और आईसीयू वार्ड में ट्राइल की गई। ट्राइल काफी हद तक सफल रहने के बाद अब डॉक्टरों और नर्सिग स्टॉफ का हाथ बटाने के लिए रोबोट उपयोग तत्काल शुरू करने का निर्णय किया जा रहा है।


अस्पताल प्रशासन का मानना है कि रोबोट के सहयोग के कारण कोरोना के संक्रामण से बचा जा सकेगा। एमएसएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर सुधीर भंडारी ने स्वीकार किया कि बुधवार को कोरोना आइसोलेशन और आईसीयू वार्ड में रोबोट के उपयोग की ट्रायल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि यह पद्धति अधिक कारगर रहने पर इसका उपयोग नियमित रूप से ऐसी गंभीर परिस्थितियों में किया जा सकेगा। अब कोरोना पीड़ित मरीजों के इलाज में रोबोट महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।