उदयपुर के विकास में इंजीनियरों का सहयोग लिया जाएगा : टांक


उदयपुर | दी इंस्टिट्यूशन आॅफ इंजीनियर्स इंडिया उदयपुर लाेकल सेंटर, एमबीएम इंजीनियरिंग एल्युमिनी एसोसिएशन की उदयपुर परिदृश्य 2030 पर तकनीकी वार्ता मंगलवार काे हुई। मुख्य अतिथि मेयर गोविंद सिंह टांक ने कहा कि शहर की क्षतिग्रस्त सड़कें शीघ्र ही दुरुस्त की जाएंगी। शहर की विभिन्न परियोजनाओं के लिए सेंटर सदस्यों के तकनीकी ज्ञान और अनुभव की सहायता ली जाएगी। मुख्य वक्ता सुविवि के सेवानिवृत प्रोफेसर अशोक सिंह ने पर्यटकों की सुरक्षा, आवास व्यवस्था के लिए होटल, घूमने-फिरने की सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी जागरूक रहकर पर्यटन को बढ़ावा देना होगा। अध्यक्ष इंजीनियर येवन्ती कुमार बोलिया, प्रो. एसएस टांक, सीपी जैन मौजूद थे।