पुलिस लाइन कम्युनिटी हॉल में महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का पहला शिविर मंगलवार को पूरा हुआ। पुलिस विभाग की पहल पर सात दिन प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी 37 बालिकाएं-महिलाएं आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। इन्होंने कहा, अब हम नहीं डरेंगी। इतनी तैयार हो चुकी हैं कि कहीं किसी बदमाश-उचक्के से सामना हुआ तो घरेलू चीजों से ही अपनी हिफाजत कर लेंगी। एसपी कैलाशचन्द्र बिश्नाेई ने बताया कि प्रशिक्षित महिला मास्टर ट्रेनर्स अाैर विशेषज्ञों ने इनडोर अाैर आउटडोर क्लास लेकर प्रशिक्षण दिया। कानूनी जानकारी देने के साथ सेल्फ डिफेंस करना अाैर मिर्ची स्प्रे बनाना भी सिखाया गया है। योजना का उद्देश्य महिलाओं अाैर बालिकाओं को दैनिक जीवन मंे छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, चेन स्नैचिंग, एसिड अटैक सहित प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने के लिए आत्मनिर्भर बनाना है।
लाल-काली मिर्च, नेल पॉलिश रिमूवर और तेल से बना स्प्रे बचाएगा बदमाशों से
प्रशिक्षित महिलाअाें के प्रशिक्षण अनुभव
बेदला की ममता चाैहान अाैर निर्मला गर्ग ने बताया कि शिविर में महिलाअाें पर अत्याचार से संबंधित अाईपीसी की धाराअाें की जानकारी दी गई। अपनी सुरक्षा खुद करने के लिए कराटे भी सिखाया गया। यह भी बताया कि राह चलते काेई बदमाश आपके साथ अपराध करने की काेशिश करें ताे, मिर्च स्प्रे का उपयाेग किया जा सकता है। इसके अलावा सेफ्टी पिन, वाहन की चाबी से भी बदमाश पर वार कर खुद को बचाया जा सकताहै। ममता ने कहा, अब एेसी स्थितियाें से निपटने का अात्मविश्वास अाया है।
डीएसपी चेतना भाटी ने बताया कि मिर्च स्प्रे छोटी-बड़ी अप्रिय घटनाअाें से प्राथमिक रूप से निपटने में कारगर हथियार हो सकता है। इसे बनाना भी काफी आसान है। काेई भी महिला मिर्च स्प्रे अपने घर पर भी बना सकती है। इसके लिए काली-लाल मिर्च काे पीसकर, नेल पाॅलिश रिमूवर अाैर खाना बनाने वाले अाॅइल में मिला लें। फिर छान लें। छानने से मिला लिक्विड किसी भी स्प्रे बाेतल में भरकर काम में ले सकते हैं। स्प्रे के असर से हमलावर एकबारगी कमजोर पड़ जाता है, क्योंकि वह कुछ भी देख नहीं पाता।