पंद्रह क्विंटल डोडा से भरा ट्रक भगा ले गया तस्कर, पुलिस ने फायर कर चालक को दबोचा

जोधपुर. जिले के भोजासर क्षेत्र में पुलिस ने डोडा से भरे एक ट्रक सहित उसे एस्कॉर्ट करने वाली एक कार व दोनों चालक को गिरफ्तार किया है। ट्रक में बारदाना के नीचे करीब सत्तर लाख रुपए मूल्य का पंद्रह क्विंटल डोडा पोस्त भरा हुआ था। नाकाबंदी के दौरान चालक ने पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया और ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस टीम ने काफी दूरी तक उसका पीछा किया। बाद में पकड़ में आता नहीं देख पुलिस ने दो फायर कर ट्रक के दो पहियों को फोड़ दिया. इसके बाद कहीं जाकर ट्रक थमा। 



पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में डोडा पोस्त भरा हुआ है और वह भोजासर क्षेत्र से होकर निकलने वाला है। इस पर पुलिस टीम ने भोजासर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। जांच के दौरान पता चला कि एक कार ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने कार व ट्रक को रुकवाया। इस दौरान चालक तेजी से भगाते हुए ट्रक को लेकर भाग निकला। कार चालक को पकड़ने के बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा किया। चालक ने इस दौरान पुलिस टीम पर ट्रक चढ़ाने का भी प्रयास किया। काफी दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने ट्रक के पहियों पर दो फायर कर उन्हें फोड़ दिया. हवा निकलने के बावजूद चालक ट्रक को भगाता रहा। भोजासर चौराहे के समीप पुलिस ने उसके आगे वाहन लगा उसे रोका। जांच करने पर बारदाने के नीचे बोरियों में पंद्रह क्विंटल डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। पुलिस ने ट्रक चालक रामनारायण विश्नोई व कार चालक सुभाष विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।