भाजपा नेता भीम सारण की गोली मारकर हत्या, कैम्पर में आए बदमाशों ने की फायरिंग

सरदारशहर (चूरू)। सरदारशहर में गुरुवार को दिन-दहाड़े फिल्मी स्टाइल में कैम्पर गाड़ी में सवार दो बदमाशों ने बीजेपी नेता भीम सारण पर फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी। लहू-लुहान अवस्था में सारण को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। बीजेपी नेता की दिन-दहाड़े हत्या के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है।


जानकारी अनुसार जिस वक्त सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण पर हमला हुआ वह अपने गांव गाजुसर से स्कॉर्पियो गाड़ी से बुकलसर छोटा गांव में कुएं कि मरम्मत का कार्य देखने के लिए आया हुआ था। तभी कैम्पर में आए बदमाशों ने फायरिंग कर फरार हो गए। सारण को घायल अवस्था में राजकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं भाजपा नेता पर हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। इससे पहले भी भीम सारण पर कई बार जानलेवा हमला हुआ था।


वही कस्बे में भाजपा नेता की गोली मार हत्या की सूचना जिले में आग की तरह फैल गई। सरदारशहर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले भर में नाकेबंदी करवा दी और मृतक भीम सारण के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सारण के समर्थक मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए।


न्यूज व फोटो वीडियो : हनुमान वर्मा